बीकानेर। बस चालक की लापरवाही से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की जान चली गई।

बीकानेर। बस चालक की लापरवाही से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की जान चली गई।

 हादसा बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मृतक के साथी रिश्तेदारी ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जम्भेश्वर नगर बीकानेर निवासी शिवरतन पुत्र बगड़ावतराम बिश्नोई रिपोर्ट देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को वह और उसका रिश्तेदार हनुमानाराम पुत्र फुलाराम बिश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर दोनों हनुमानाराम के कृषि उपकरण ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल से खरीदकर नया गांव दियातरा जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। शाम करीबन पौने पांच बजे आरजे 07 एपी 1224 बस आई। बस में परिवादी शिवरतन चढ गया और हनुमानराम बस में चढ़ रहे थे कि बस चालक ने बस को तेज गति से चला दिया। जिससे हनुमानाराम बस की सीढिय़ों से सड़क पर गिर गए और बस के पिछले टायर की चपेट में आ गए। हनुमानाराम के गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |