
कोरोना की तीसरी लहर का खौफ : पूनरासर जाने वाले यात्रियों पर लगाई जाएगी रोक!






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में तीसरी लहर का खौफ है। इस खौफ के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों से संबंधित गृह विभाग ने रोक लगा दी है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा रही है। ऐसे में पूनरासर मंदिर के पुजारियों से भी बातचीत की जा रही है। एक दौर की बातचीत में वो मेला नहीं लगाने की इच्छा जता चुके हैं, ताकि बीकानेर को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके। ऐसे में जल्द ही श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम जल्द आदेश जारी करेंगे। ये भी तय किया जा रहा है कि मेले के दिन सिर्फ पुजारी ही निर्धारित पूजा अर्चना करें। पैदल यात्रा करने वालों पर भी रोक लगाई जायेगी।


