Gold Silver

बीकानेर :चोरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में उड़ाई नींद

खुलासा न्यूज, बीकानेर।   बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आंतक गहराता जा रहा है । बीकानेर से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित गाढ़वाला में बीती रात को चोरी की घटना सामने आई है । जंहा घर मे रखी संदूक को चोर उड़ा ले गए और जोहड़ में संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे गहने चुरा कर फरार हो गए । इस सम्बंध में नापासर थाने में प्रार्थी गणेशाराम राईका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि बीती रात को अज्ञात चोर उसके घर मे घुसे और कमरे में रखी संदूक को उठाकर ले गए और जोहड़ के पीछे जाकर उसमें रखे गहने व 35 हजार रुपए निकाल कर जाते समय चोर संदूक को वंही छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस ने प्रार्थी गणेशाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल गोकुलचंद को सौंपी है।

Join Whatsapp 26