
दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवक व युवती ने लगाई फांसी






बीकानेर।जिले में पिछले काफी दिनों से आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। गुरुवार को शहर के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नं.11 निवासी 35 वर्षीय मूलचंद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इसी तरह गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई लादूराम से मिली जानकारी के अनुसार मृतका 21 वर्षीय श्वेता पुत्री हड़मान नाई है। जिसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ऐसे में आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


