आतिशबाजी दुकानों की भूमि उपलब्ध करवाने की मांग, अध्यक्ष पचीसिया मिले कलक्टर से

आतिशबाजी दुकानों की भूमि उपलब्ध करवाने की मांग, अध्यक्ष पचीसिया मिले कलक्टर से

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू एवं फायर वर्क्स एसोशियेशन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया ने गुरुवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बाबत मिला । द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन जो कि आतिशबाजी मार्केट हेतु लगभग 12 सालों से संघर्ष करती आ रही है। और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शूरूआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया परन्तु किसी कारणवश आज तक इस प्रक्रिया को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है । अत पटाखा व्यवसाइयों को शीघ्रताशीघ्र जारी भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलाया जाए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |