
चार महिलाओं ने 35 साडिय़ां चोरी कर ले गई






चूरू। जिले की सरदारशहर तहसील में साड़ी की दुकान से चार महिलाएं 35 साडिय़ां चोरी कर ले गई। करीब 30 मिनट दुकानदार को बातों में उलझाकर रखा। साड़ी को लेकर मोल-भाव किया। इस दौरान एक महिला साड़ी छुपकार बाहर खड़ी अपनी साथी महिला को देकर आ गई। अंदर आकर साड़ी का रेट पूछा। मौका देखकर एक महिला कपड़ों में छुपाकर साड़ी लेकर चली गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना को लेकर व्यापारी ने पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट दी है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ।
लडक़े को धक्का देकर भागी
सरदारशहर के जैन मार्ग लेडीज मार्केट में सुनीता साड़ी एम्पोरियम है। एम्पोरियम के अभय कुमार भंसाली ने बताया कि बुधवार दोपहर छोटा बेटा ऋषभ व दुकान में काम करने वाला जीतू कोरोना वैक्सीन लगवाने गए थे। इस दौरान दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर चार महिला आई। जिनके साथ एक करीब 12 महीने का बच्चा भी था। महिलाओं ने काफी साड़ी देखी। छह साडिय़ों के रेट पूछने पर उनके 3600 रुपए बताए। इस दौरान एक महिला ने मौके का फायदा उठाकर कुछ साडिय़ां अपने कपड़ों में दबा ली। वह दुकान के बाहर खड़ी एक साथी महिला को उसे देकर आ गई। इस दौरान दुकान में काम करने वाला जीतू आ गया। जिसने एक महिला की कमर के पास दबाई हुई साड़ी देख ली। तब महिलाएं उसे धक्का देकर भाग गई।


