Gold Silver

महिला को किया भद्दे इशारे, मामला दर्ज

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है रिपोर्ट में बताया कि स्वामियों के मौहल्ले में रहने वाले जितेश स्वामी पुत्र स्व. बाबूलाल स्वामी ने मेरे को गंदे इशारा करता है तथा मेरे नंबर लेकर मोबाइल पर गलत बात व मैसेज कर मेरी लज्जा भंग करने की धममियां देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ओमप्रकाश सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26