
बाबा रामेदव मंदिर में दर्शन करने आई महिला की सोने की चेन गायब







बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोने की चेन चोरी होने से हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। थानाधिकारी राणीदान चारण भी पहुंचे। चारण के अनुसार उमा व्यास नाम की महिला माया के साथ दर्शन के लिए आई थी। दूज की वजह से दर्शनार्थियों की भीड़ लगी थी। दर्शन की भीड़ में किसी ने चेन चुरा ली। चेन गिरने की आशंका भी जाहिर हुई, मगर चेन कहीं मिली नहीं। पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी भी खंगाले मगर भीड़ होने की वजह से कुछ पता नहीं चला।


