ईशान प्रकरण : बीकानेर कोर्ट देखेगी पुलिस है या कोई तमाशा

ईशान प्रकरण : बीकानेर कोर्ट देखेगी पुलिस है या कोई तमाशा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेट सुधीश शर्मा के बेटे ईशान शर्मा के साथ सदर थाने के हैडकांस्टेबल भवानीदान द्वारा बुरी तरह मारपीट का प्रकरण खूब छाया हुआ है। हालांकि एसपी ने प्रथम दृष्टया हैडकांस्टेबल को दोषी मानते हुए निलंबित कर मुकदमा दर्ज किया। साथ ही ईशन औश्र उसके माता-पिता तक के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर डाली। यहां तक कि ईशान की बहन तक को एफआइआर में शामिल कर लिया। जबकि असलियत यह है कि ईशान के बहन है ही नहीं। अब कोर्ट भी देखेगी यह पुलिस है कि कोई तमाशा है।  इस तरह के झूठ से पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश भर में पुलिस महकमे के इस झूठ की खूब चर्चा हो रही है।

आखिर दोनों मंत्रियों की ऐसी क्या मजबूरी है ?
ईशान खुद चार्टडे अकाउंटेड की पढ़ाई कर रहा है। चार-पांच दिन बाद वह जॉब के लिए विदेश जाना वाला था। लेकिन धन्य हो बीकानेर पुलिस जिसने एक बच्चे का न सिर्फ कॅरियर खराब कर दिया बलिक पुलिस थनों एसपी-कलक्टर कार्यालयों से लेकर कोर्ट कचहरियों के चक्ककर लगाने को मजबूर कर दिया है।  सबसे बड़ा सवाल तो सब जानते हुए भी बीकानेर के दो मंत्री है जो चुप्पी साधे हुए है। कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आखिर इन दोनों मंत्रियों की चुप्पी कब टूटेगी ? जिले सहित प्रदेशभर में एक ही आवाज गूंज रही है कि मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला व भंवरसिंह भाटी सब कुछ जानते हुए भी चुप्प क्यों बैठे है ? पिछले काफी समय से बीकानेर पुलिस की गुण्डागर्दी सामने आ रही है फिर भी दोनों मंत्री कभी भी विधानसभा में आवाज नहीं उठाई, आखिर दोनों मंत्रियों की ऐसी क्या मजबूरी है ?

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |