जानिए, REET से जुड़ी सभी जानकारियां:20 से 30 सितंबर तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी

जानिए, REET से जुड़ी सभी जानकारियां:20 से 30 सितंबर तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने छात्रों की मदद के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत राजस्थान के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध टीचर्स छात्रों को REET पास करने के सुझाव दे रहे हैं। वहीं छात्रों की अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेशभर से हजारों की संख्या में छात्रों ने दैनिक भास्कर से कई सवाल भी पूछे।

 प्रदेश के कौने-कौने से मिल रहे सवाल
REET को लेकर  राजस्थान के सभी 33 जिलों से अभ्यर्थियों के सवाल मिल रहे हैं। लगभग 7 हजार अभ्यर्थियों ने रीट की तैयारी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे हैं। इनमें से कॉमन सवालों के जवाब हम हमारी एक्सपर्ट टीम से ले रहे हैं, जिन्हें REET 2021 सेग्मेंट में ही पब्लिश किया जा रहा है। इनमें से कुछ कॉमन सवालों के  एक्सपर्ट से जवाब जाने, ताकि प्रदेश के हर अभ्यर्थी की समस्या और सवाल का समाधान निकाला जा सके।

धौलपुर के ललित शर्मा का सवाल- REET परीक्षा के दौरान रोडवेज में फ्री यात्रा क्या सिर्फ 1 दिन होगी, या उससे पहले और बाद में भी छात्र निशुल्क यात्रा कर पाएंगे।

जवाब– राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक यह सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन REET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह सुविधा 20 सितंबर से 30 सितंबर जारी रहेगी। जहां अभ्यर्थी को में REET परीक्षा के प्रवेश पत्र और अपना प्रमाण पत्र दिखाकर कंडक्टर या फिर टिकट काउंटर से निशुल्क टिकट लेकर रोडवेज बसों में राजस्थान में निशुल्क यात्रा कर सकता है।

अजमेर के अक्षय राजावत का सवाल- REET परीक्षा के लिए वैक्सीन लगी होना जरूरी है क्या?

जवाब- REET परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही अभ्यार्थियों को टेंपरेचर चेक कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बिठाया जाएगा, लेकिन परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को वैक्सीन लगी होना अनिवार्य नहीं है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है। वह भी 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस दौरान परीक्षा केंद्र पर तैनात टीचर और स्टाफ को वैक्सीन लगी होना अनिवार्य है।

नागौर की लक्ष्मी जाट का सवाल- क्या REET एग्जाम में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट होना जरूरी है?

जवाब- REET परीक्षा के दौरान फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल परीक्षा केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना भी अनिवार्य नहीं होगा।

Join Whatsapp 26