ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज

ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज

बीकानेर। अपने 11 सुत्री मांगपत्र पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन के तेज करते हुए आज जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी राजकीय वाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गये है, जिससे विभाग का समस्त सूचना तंत्र गड़बड़ा गया है ।ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि रिक्त पदों पर भर्ती, ग्रेड पे 3600 ,वेतन विसंगति दूर करने, स्थानांतरण नीति में संशोधन, नियमित पदौन्नति, 09 साल बाद पदौन्नति पद का वेतनमान, डीआरडीए कर्मचारियों का स्थायीकरण, पारदर्शी निर्माण नीति, सुगम व ऑनलाइन पट्टा पद्धति, ऑनलाइन कार्यों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना आदि मांगों पर ग्राम विकास अधिकारीसंघ विगत दो वर्षों से विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षित कर रहा है, परंतु सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध है ।ग्राम विकास अधिकारियों के बहिष्कार से मनरेगा श्रमिक नियोजन, ईग्राम स्वराज, ई पंचायत, जन सूचना पोर्टल, जन आधार सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड सत्यापन आदि अनेक कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।
आंदोलन के तहत आज
पं स पांचू में प्रदीप बेनीवाल, नोखा में रामकुमार चौधरी, श्री डूंगरगढ में मोहननाथ, लूनकरनसर में सुभाष पोटलिया, खाजुवाला में राजेन्द्र चाहर, पूगल में जीतेश मीना, बीकानेर में विकास चौधरी, कोलायत में लक्षमण देपावत, बज्जु में संदीपसिंह के नेतृत्व में समस्त ग्राम विकास अधिकारी राजकीय वाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हुए और मांगें माने जाने तक अनवरत लेफ्ट ही रहेंगे ।

Join Whatsapp 26