
बीकानेर से खबर- विवाहिता ने मौत को लगाया गले, दो माह से रह रही थी लीव इन रिलेशनशिप में






खुलासा न्यूज, बीकानेर । गंगाशहर पुरानी लाइन निवासी महिला ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई लाभूराम ने बताया कि मृतका बिहार की है। 35 वर्षीय चंदन देवी उर्फ ललिता दो माह पहले ही बाबूलाल नाम के व्यक्ति के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। इससे पहले मधेपुरा निवासी कैलाश के साथ उसकी शादी हो रखी थी। कुछ माह पहले उससे अलग हो गई। मृतका का पीहर मधेपुरा के कुमारपुर में है। आईडी में महिला का नाम चंदन देवी है। वहीं उसके भाई के अनुसार मृतका का नाम ललिता है। मृतका पुरानी लेन में भीखमचंद बोथरा के मकान में एक कमरे में किराए पर रहती थी। उसी कमरे में उसने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इसके शव को भाई ने लेने में असमर्थता बताते हुए कैलाश को ही शव सौपने का पुलिस को कहा है।


