
बी.डी.कल्ला पहुंचे जयपुर, मीडिया से बोले- दिल्ली से अधिकारियों की टीम बीकानेर आएगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट और सांखला रेल फाटकों की समस्या का समाधान खोजने के लिए दिल्ली से टेक्निकल अधिकारियों की टीम संभवतया आठ-दस दिन में सर्वे के लिए आएगी। यह कहना है कि मंत्री बीडी कल्ला का। अभी-अभी बीडीकल्ला जयपुर पहुंचे है। दिल्ली से दौरे से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई। बीकानेर में रेलेव फाटकों की समस्या को लेकर चर्चा हुई। फाटक होने की वजह से शहर में आधे घंटे तक जाम लग जाता है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि रेल मंत्री को जब पता चला कि 30 साल से बीकानेर की जनता रेल फाटकों की समस्या से जूझ रही है तो उन्हें काफी हैरानी हुई। मेघवाल ने बताया कि रेल मंत्री ने बीकानेर आने की इच्छा जाहिर की है। वे खुद कोटगेट जाकर इस समस्या का जायजा लेने के इच्छुक हैं। टेक्निकल सर्वे के बाद रेल मंत्री का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने रेल बाईपास को लेकर रेलवे और राज्य सरकार के बीच हुए एमओयू की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे चाहे तो समस्या का समाधान जल्दी हो सकता है।


