
बीकानेर में किसानों के साथ बड़ा धोखा! वाहवाही लेने के चक्कर में बिगड़ा खेल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंचाई पानी के मामले पर किसानों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। वाहवाही लेने के चक्कर में आनन फानन में छोड़ा गया पानी बंद हो गया। इधर खेतों में पानी लगाने की किसान तैयारी कर रहे थे, उधर सियासत के बीच फंसा पानी बिरधवाल हैड से बंद है। सिंचाई अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते मात्र एक दिन ही पानी चला। पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, अनूपगढ़ एमएलए संतोष बावरी के जयपुर तक घनघना रहे फोन। नेताओं की आईएएस नवीन महाजन से फोन पर लंबी वार्ता चल रही है। किसानों की एक ही आवाज हर हाल में सिंचाई पानी चाहिए।


