
फर्जी थानेदार बनकर युवक को लडक़ी के साथ अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी दी






चूरू। जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में यू-ट्यूब पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलर ने फोन पर खुद को करोल बाग दिल्ली का थानेदार बताया। युवक से50 हजार रुपए मांगे गए। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करपुलिस ने जांच की।
रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी
दूधवाखारा पुलिस ने बताया कि लोहसना छोटा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने बताया कि एकसितम्बर की सुबह उसके मोबाइल पर कॉल आया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को करोल बाग दिल्ली का थानेदार विजेन्द्र सिंह बताया। उसने कहा कि आपके खिलाफ यू-ट्यूब से शिकायत आई है। किसी लडक़ी के साथ आपका अश्लील वीडियो है। मामले को खत्म करवाना है तो यू-ट्यूब के नंबरों पर कॉल कर लो। पीडि़त ने उस नंबर पर कॉल किया तो उससे 50 हजार रुपए मांगे गए। रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रुपए ऐंठने की साजिश
दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि ऐसे मामलों में रुपए ऐंठना ही मकसद होता है। मामले की जांच में सामने आया कि करोल बाग दिल्ली में विजेन्द्र सिंह नाम से कोई थानाधिकारी नहीं है। दोनों के फोन भी ऑफ आरहे है। मामले में फर्जी थानाधिकारी ने ही पीडि़त को यू-ट्यूब के अधिकारी के नंबर दिए थे। ऐसे मामलों में प्रथम दृष्टयाफेसबुक से मोबाइल नंबर लिये जाते है और भोले-भाले लोगों को लूट का शिकार बनाया जाता है।


