
बीकानेर से खबर- अखिल राजस्थान पूजारी महासंघ की जिला बैठक आयोजित, कलक्टर को दिया ज्ञापन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर अखिल राजस्थान पूजारी महासंघ की जिला बैठक आज बीकानेर में मोहनदास बच्छासर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर को ज्ञापन देने का र्निाय लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें राजस्व
रिकॉर्ड मेंपूजारियों के नाम पुन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने हेतु आग्रह किया गया। एवं कृषि कनेक्शन जैसी सुविधाएं मिले। बैठक में सरपंच अनिल, राजूदास स्वामी, राजेश स्वामी, राजेश नाल, बजरंगदास, रामेश्वरदास एवं बलदेव उपस्थित रहे।


