Gold Silver

बीकानेर से खबर- बिजली कंपनी ने कांग्रेसी पार्षदों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस पार्षद के पति की पिछले दिनों करंट लगने से हुई मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। इससे गुस्साए पार्षदों ने सोमवार को प्राइवेट बिजली कंपनी क्च्यश्वस्रु (बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड) के ष्टह्रह्र (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शांतनु भट्‌टाचार्य का मुंह काला कर दिया।
इस मामले को लेकर बिजली कंपनी के सीओओ ने कांग्रेसी पार्षदों पर व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में कंपनी के सीईओ शांतनू भट्टाचार्या ने व्यास कॉलोनी थाने में कांग्रेसी पार्षद आजम खां,महेन्द्र सिंह बडगुजर,मनोज विश्रोई,सुरेन्द्र डोटासरा,नंदू गहलोत,पारस मारू व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब कांग्रेसी पार्षद कंपनी के कार्यालय आए। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और प्रार्थी सीओओ को नीचे बुलाया गया। जब प्रार्थी आरोपियों से बात करने नीचे आया तो आरोपियो ने पहले तो गाली गलौच की। इसी दौरान जब प्रार्थी ने बात करनी चाही तो महेन्द्र सिंह उछल कर प्रार्थी के ऊपर गिर गया और अपने पास में रखी काले रंग की स्याही प्रार्थी के ऊपर उड़ैल दी। इस दौरान आजम खां ने प्रार्थी को पकड़ लिया और स्याही मुंह,कपड़ों पर लगा दी। प्रार्थी ने बताया कि सुरेन्द्र डोटासरा ने लिफ्ट के बंद फाटक पर लातें मारकर लिफ्ट को अन सर्विसलांस पर कर दिया ताकि प्रार्थी अपने ऑफिस में ना जा सकें। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये था मामला 
कुछ समय पहले गंगाशहर की कांग्रेसी पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उदयरामसर स्थित उनके फार्म हाउस में हुआ। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से करंट लगा। कंपनी को शिकायत देने के बावजूद समाधान नहीं किया गया था। इन आरोपों के साथ मृतक के परिजनों ने कंपनी कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पूर्व में भाजपा व बीजेपी के अस्सी पार्षदों सहित मनोनीत पार्षदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था। गर्माते माहौल के बाद राजस्थान विद्युत निरीक्षण निदेशालय ने करंट आने के कारणों की जांच की।

Join Whatsapp 26