
बीकानेर के किसानों के लिए बोले किसान नेता राकेश टिकैत, आप भी जानिए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचन्द नैण ने मुलाकात की। नैण ने टिकैत को बीकानेर जिले में नहरी पानी नहीं मिलने, सिंचित कुओं पर बिजली की आपूर्ति नहीं होने जैसी समस्याओं पर चर्चा की। नैण ने राजस्थान में बाजरा की एमएसपी अन्य राज्यों से कमतर होने पर चर्चा की। जिले में मूंग, मोठ सहित अन्य जिंसों पर एमएसपी लागू करवाने के प्रयासों पर चर्चा की। आज किसान महापंचायत से लौटते हुए दिल्ली में गाज़ीपुर बॉर्डर पर टिकैत से नैण ने मुलाकात की और टिकैत ने सभी किसानों को कृषि कानूनों के दुष्प्रभावों के प्रति जागृत करने की बात कही। टिकैत ने जिले के किसानों को किसान हित में संगठित होने का संदेश दिया।


