सोने को दुगुना करने का झांसा देकर महिला की ठगी

सोने को दुगुना करने का झांसा देकर महिला की ठगी

बीकानेर। मन की मुराद पूरी करने एवं सोने को दुगुना करने का झांसा देकर एक महिला के साथ ठगी करने का मामला समाने आया है। आरोपी ने खुद को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का चमत्कारी बताते हुए सोने की चेन ठग ले गया। पीडि़ता ने युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह के मुताबिक मोहल्ला भिश्तिायान निवासी ताहिर खानम ने रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को वह रामदेव कटला गई थी वहां एक युवक ने खुद को अजमेर से आना बताया उसने बातों में फंसा लिया और पांच सौ रुपये का नोट निकाल कर दिया। आरोपी ने कहा गले की सोने की चेन इसमें डालकर ले जाओं और घर पर खोलना ऐसा करने पर घर में पड़ा सोना दुगुना हो जाएगा। आरोपी युवक के झांसे में आकर उसे सोने की लॉकेट वाली चेन दे दी। घर जाकर पांच सौ का नोट खोलकर देखा तो सोने की चेन गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |