फेंकनी पड़ रही है सब्जी, कद्दू और लौकी सिर्फ 2-3 रुपए किलो

फेंकनी पड़ रही है सब्जी, कद्दू और लौकी सिर्फ 2-3 रुपए किलो

सबसे बड़े मुहाना टर्मिनल मार्केट में इन दिनों सब्जियों के थोक भाव गिर गए हैं। मंडी में आ रही सब्जियों की बंपर आवक सबसे बड़ा कारण है। सामान्य बारिश होने के कारण ही सब्जियों की फसल के तेजी से तैयार होने से आवक बढ़ गई। इसका असर पूरी तरह इनके गिरे भावों में साफ दिखाई दे रहा है।

हालात ये हैं कि कद्दू और लौकी तो केवल 2 से 3 रुपए किलो पर आ गए हैं। पालक 5 से 8 रुपए, भिंडी 4 से 6 रुपए, टमाटर 10 से 12 रुपए किलो तक नीचे पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेताओं व आढ़तियों का कहना है कि इन भावों से किसानों को बारदाने का ही नहीं, बल्कि खेतों से कटाई तक का पैसा भी नहीं मिल रहा है।

सब्जी आज के भाव पहले के भाव
कद्दू 2 से 3 12-15
लौकी 2 से 3 10-15
पालक 5 से 8 12-15
भिन्डी 4 से 6 20-25
खीरा 8 से 10 18-20
टमाटर 10 से 12 22-24
मिर्च 10 से 13 20-22
बैंगन 10 से 12 18-20
पत्ता गोभी 10 से 12 20-22
धनिया 10 से 15 30-32
शिमला मिर्च 18 से 20 32-34
फूलगोभी 30 से 35 40-42
अदरक 50 से 52 64-66

 

 

ज्यादा बारिश में गल जाती हैं सब्जियां

आलू विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदनकुमार शर्मा ने बताया कि मानसून में अधिक बारिश सब्जियों के लिए खराब होता है। इस बार मानसून में बारिश सामान्य हुई है। रुक-रुक कर हुई है। इसके कारण सब्जी की पैदावार अच्छी हुई है। यदि ज्यादा बारिश होती तो सब्जियां गलने में देर नहीं लगती और उनकी आवक बहुत कम हो जाती। ऐसे में मानसून में कम बारिश होने से सब्जियां मुहाना में ज्यादा आई हैं। यही कारण है कि माटर, खीरा, मिर्च, लौकी की बम्पर आवक हो रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |