
हिरणों के सीगों की तस्कारी का राज खुलने पर युवक जान से मारने की दी धमकी, युवक ने डर कर किया सुसाइड






जयपुर। नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारणय से हिरणों का शिकार कर सींगों की तस्करी की जा रही है। ऐसा ही मामला विश्वकर्मा में सामने आया है। हिरणों का शिकार कर सींगों की तस्करी का राज खुलने पर दो बदमाशों ने युवक को मारने की धमकी दी। उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाया। आखिरकार डर के कारण युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक की मां ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जयपुर में रामा देवी मीणा पत्नी श्रवणलाल मीणा निवासी आकेड़ा डूंगर जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके बेटे सायर मीणा (25) ने देवेंद्र मीणा व लोकेश मीणा के दबाव में आकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका बेटा सायर मीणा कसेरा मार्बल में ड्राइवर का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से शराब पीकर घर आने लगा था। उसे घर की सफाई में पलंग के नीचे हिरणों के सींग मिले। तब उसने सायर से पूछताछ की तो उसने बताया कि देवेंद्र मीणा व लोकेश मीणा वन्य जीवों की तस्करी करते है। वे नाहरगढ़ वन्य अभ्यारणय से शिकार कर सींगों व अन्य चीजों का अवैध व्यापार करते है। ये हिरणों को मार कर उनके सींग लेकर आते है। इन्हीं सीगों को तस्करी करते है।
सायर ने मां को बताया कि वे दोनों उसे भी अच्छा मुनाफा कमाने की बात बोल रहे है। दोनों ने उसे कहा कि तू गाड़ी चलाना छोड़ दें। इस काम में बहुत रुपए मिलते है। सायर ने दोनों को ये काम करने से मना कर दिया था। उसने दोनों को बोला कि तुम वन्य जीवों को मत मारों, नहीं तो मैं पुलिस को सूचना दे दूंगा। तब दोनों ने उसे धमकी देकर कहा कि किसी को बताएगा तो जान से मार देंगे। उसे बार-बार परेशान करने लग गए। दोनों से परेशान होकर उसका बेटा शराब पीने लगा। उनसे डर कर उसने सुसाइड कर लिया। महिला ने सींगों को भी जमा करवा दिया है।


