
जानिए ई-सिम क्या है, कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें?






यदि आप मोबाइल फोन यूजर हैं, तो आप सिम कार्ड के बारे में जानते ही होंगे। लेकिन क्या आपने ई-सिम के बारे में सुना है? ई-सिम टेलीकॉम इंडस्ट्री का भविष्य है और अब धीरे-धीरे भारत में अपनी जगह बना रही है। फिर भी, अभी भी बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ई-सिम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ई-सिम क्या है, ई-सिम भारत में किन डिवाइस पर सपोर्ट करती है, ई-सिम को कैसे खरीदें व ई-सिम को अपने डिवाइस में कैसे एक्टिवेट करें…
ई-सिम क्या है?
दरअसल ई-सिम मोबाइल फोन में लगने वाली वर्चुअल सिम होती है। यह सिम कार्ड की तरह नहीं होती है। यदि आप ई-सिम लेते हैं, तो आपको अपने फोन में कार्ड नहीं डालना होता है। ई-सिम टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट की जाती है, लेकिन इसमें भी आपको सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ई-सिम के फायदे
ई-सिम के साथ अच्छी बात यह है कि आपको ऑपरेटर बदलने पर सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही फोन के ओवरहीट होने पर या पानी से भीगने पर सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। कई यूज़र्स एक समय के बाद उनके सिम कार्ड के सही ढंग से काम न करने की शिकायत करते हैं, लेकिन ई-सिम के साथ ऐसा नहीं है। यह वर्चुअल सिम होती है, इसलिए खराब होने की गुंजाइश नहीं रहती।
ई-सिम सपोर्ट करने वाले फोन
भारत में इस समय कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो ई-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें एपल, सैमसंग, गूगल और मोटोरोला के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। भारत में उपलब्ध ई-सिम सपोर्टेड मोबाइल फोन इस प्रकार हैं:-
ई-सिम वाले सैमसंग स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी S21 5G, सैमसंग गैलेक्सी S21+ 5G, सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G, सैमसंग गैलेक्सी Z Flip, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2


