बीकानेर/ बेटे होने का दावा कर चिमटे-सरिये से पीटा, मौत

बीकानेर/ बेटे होने का दावा कर चिमटे-सरिये से पीटा, मौत

श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव अरायण में बेटे की चाहत में महिला तांत्रिक के पास गई युवती की शनिवार को चिमटे-सरिये से मारपीट से मौत हो गई। महिला तांत्रिक ने दो दिन पहले युवती को विश्वास दिलाया कि अब उसकी मन्नत पूरी हो गई है और उसे बेटा जरूर होगा। तांत्रिक की बातों में आकर युवती ने उसकी मांग के अनुसार चांदी की पायजेब आदि भी उसे दी। शनिवार को जब युवती फिर तांत्रिक के यहां धोक लगाने गई तो उसे इतना पीटा की मौत हो गई। अब युवती की बहन ने आरोपी महिला तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए परिवाद दिया है।

ये है मामला
गांव अरायण में दो बहनों रूपा और मीरा का विवाह एक ही परिवार में हुआ है। इनमें रूपा बड़ी और मीरा छोटी है। रूपा का पति प्रकाश और मीरा का पति सोहनसिंह खेत में मजदूरी करते हैं। पैंतीस वर्षीय रूपा के तीन बेटियां और मीरा के दो बेटे और एक बेटी हैं। ऐसे में रूपा को लंबे समय से बेटे की चाह थी। गांव में पिछले दिनों पास ही रहने वाली सरजीत कौर ने झाड़फूंक करना शुरू किया था। उसका दावा था कि वह झाड़-फूंक के बल पर बेटा होने की इच्छा पूरी कर सकती है। रूपा उसके झांसे में आ गई और उसे मानने लगी। वह उसके यहां जाती और धोक लगाती।

जादू टोना जानने का आरोप

गुरुवार को रूपा, उसका पति प्रकाश और बहन मीरा सरजीत कौर के घर धोक लगाने के लिए गए थे। वहां सरजीत कौर और उसका बेटा गोपाल झाड़-फूंक में जुटे थे। रूपा के धोक लगाने के दौरान ही सरजीत कौर, उसका बेटा गोपाल खुद में किसी आत्मा का प्रवेश होने का दावा करने लगे तथा अजीब हरकतें करने लगे। मृतका रूपा की बहन मीरा का आरोप है कि सरजीत कौर टोना-टोटका जानती है, इसका असर उसकी बहन रूपा पर भी हुआ और वह भी अजीब हरकतें करने लगी। इस दौरान सरजीत कौर ने रूपा को दो सेब देकर कहा कि अब उसकी मन्नत पूरी हो गई है तथा उसे बेटा होगा। सरजीत कौर ने रूपा से मन्नत पूरी होने के कारण उसके यहां ढाई तौले की चांदी की पायजेब चढ़ाने की बात कही। इस पर रूपा लौट आई तथा दूसरे दिन शुक्रवार को फिर सरजीत कौर के यहां पहुंची। इस बार उसके साथ रूपा और मीरा की दादी पंजाब कौर, रूपा की बेटी सुनीता भी थी। पूरा दिन सरजीत कौर खुद में आत्मा आने का दावा करती रही। इस दौरान सरजीत कौर, उसके बेटे गोपाल और एक अन्य सेवादार रामलखन ने रूपा और मीरा के साथ चिमटे ओर सरिए से मारपीट की। रात को सरजीत कौर के यहां ही मीरा, रूपा और मीरा की बेटी सुनीता ने स्नान कर नए कपड़े पहने। सरजीत कौर ने तीनों के पुराने कपड़े श्मशान घाट में फेंकने का दावा करते हुए अपने पास रख लिए। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे दोनों बहनें और परिवार के लोग घर लौट आए।

सुबह फिर पहुंचे तांत्रिक के यहां
पूरी रात ठीक रहने के बाद शनिवार सुबह करीब चार बजे रूपा फिर से अजीब हरकतें करने लगी। इसकी सूचना जब सरजीत कौर को दी तो उसने रूपा को अपने यहां लाने को कहा। परिवार के लोग सुबह उसे लेकर सरजीत कौर के यहां गए तो सरजीत कौर ने फिर से आत्मा आने का दावा करते हुए चिमटे और सरिये से पीटा। इस बार पिटाई इतनी ज्यादा हुई कि रूपा की मौत हो गई। अब मृतका की बहन ने सरजीत कौर, उसके बेटे गोपाल और सेवादार रामलखन पर चिमटे और सरिये से मारपीट करने ओर मारपीट के कारण उसकी बहन की मौत के आरोप लगाए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |