
बीकानेर/ थाप-मुक्कों से की मारपीट, महिला से की स्त्री लज्जा भंग की, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट कर स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस आशय को लेकर कोटगेट थाने में अजय, सोहनलाल, देवीलाल, कुणाल, गणेश,हीरादेवी,दुर्गा,राधा,पिंकी,संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 3 सितम्बर की रात को 9 बजे कोटगेट थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और उसकी पत्नी की स्त्रीलज्जा भंग की। जांच अधिकारी एएसआई चैनदान से मिली जानकारी के अनुसार दोनो पक्ष एक ही परिवार के है और पड़ौस में रहते है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


