
बीकानेर/ विवाहिता को दी धमकी, तुम्हारे निजी फोटो-वीडियो मेरे पास है, सभी को सेंड कर दूंगा, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले के भालेरी इलाके में एक विवाहिता के मोबाइल से अश्लील फोटो व वीडियो चोरी कर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर सरदार शहर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज की है। थानाधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने कानड़वास निवासी मंझर खां व रघुनाथपुरा पर्वतसर नागौर निवासी भोपेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि दोनों आरोपी विदेश में रहते है। परिचित होने के कारण एक दिन आरोपियों ने उसके मोबाइल की ईमो आइडी बनाकर उसे कॉल किया। बातचीत के दौरान कहा कि हमारे पास उसकी अश्लील फोटो व वीडियो है। मैंने उनसे फोटो व वीडियो भेजने की कहीं तो उन्होंने मेरे मोबाइल पर भेज दिए। जिसको देखकर फोटो व वीडियो के बारे में पूछने पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके फोटो व वीडियो को 11 अगस्त को गांव के युवकों में वायरल कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि उसके फोटो व वीडियो परिवार के लोगों ने षडय़ंत्र रचकर मेरे मोबाइल से चोरी कर मंझर खान को भेज दिए। जिसने भोपेन्द्र सिंह के साथ मिलकर फोटो-वीडियों को वायरल किए है।


