
युवती खेत में अकेली थी, युवक भगा ले गया






बीकानेर। युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के परिजनों ने बज्जू पुलिस थाने में नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच उपनिरीक्षक रणवीर सिंह कर कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि 31 अगस्त की शाम को करीब छ: बजे वे अपने खेत में काम रहे थे। घर में अकेली उनकी 16 वर्षीय लडक़ी थी। जिसको धरनोक निवासी श्रवण पुत्र देवीलाल भगा ले गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की


