Gold Silver

जान से मारने व लडक़ी का अपहरण करने के लिए किया पीछा

बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते पीछा कर गाड़ी से गाड़ी को टक्कर मारने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 3 अगस्त को टैचरी फांटा की बताई गई है। परिवादिया का आरोप है कि एक गेटवे गाड़ी नंबर ने उसकी गाड़ी का पीछा किया व टक्कर मारी। आरोप है कि गेटवे गाड़ी पर सरपंच बीठनोक लिखा हुआ था। जिसमें मुन्ने खां व दो तीन अन्य सवार थे। परिवादिया ने बताया कि पूर्व से भी हमारे बीच मुकदमें चल रहे है। आरोपी उसे जान से मारने व उसकी लडक़ी का अपहरण करने की नीयत से गाड़ी का पीछा किया। आरोप है कि पूर्व में उसकी बड़ी बेटी का आरोपी मुन्ने खां ने अपहरण कर उसके बेटे से शादी करवा दी। परिवादिया की रिपोर्ट पर बीठनोक निवासी मुन्नेखां पुत्र रमजान खा व दो-तीन अन्य के खिलाफ धारा 341, 365, 511, 34 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई रूपाराम कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26