कलेक्टर ऐसा क्या बोल गए कि सब रह गए हैरान

कलेक्टर ऐसा क्या बोल गए कि सब रह गए हैरान

चूरू. शहर के कई हिस्से अब भी डूबे हुए हैं। हालात इस कदर बिगड़े हैं कि लोग घरों में चार फीट पानी में बैठे हैं। मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल के नेतृत्व में कलक्टर सांवरमल वर्मा को ज्ञापन सौंप कर शहर में बरसाती पानी की निकासी की मांग की। ज्ञापन में लिखा गया है कि शहर के झारिया मोरी, रेस्ट हाउस, डीबी अस्पताल, दादाबाड़ी,आकाशवाणी, सुभाष चौक, सहित कई वार्ड पानी में डूबे हैं।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया हैकि नगर परिषद की लापरवाही के चलते शहर के हालात बिगड़े हंै, समय रहते समस्या के समाधान की कोशिश की जाती तो लोगों को परेशानी नहीं होती। ज्ञापन में लिखा गया है कि भाजपा के बोर्ड के समय तीन पाताल तोड़ कुए बनाए गए थे, जो कि बंद पड़े हैं,उन्हें खोल दिया जाता तो शहर डूबने से बच जाता। ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि पिछली बार की तरह गाजसर गैनाणी टूट सकती है, जिसके चलते जन- धन की हानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस मौके पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से दौरा कर हालात का जायजा लेने की भी बात कही गई। इससे पूर्व भाजपा पार्षदों ने कलक्ट्रेट परिसर में सभापति के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, बसंत शर्मा, दीनदयाला सैनी, प्रेम कुमार औझा, ममता जोशी,अनवर थीम, मेघराज भार्गव, हरिराम चोपड़ा, लिखमीचंद प्रजापत, राकेश दाधीच, ओमसिंह शेखावत, असमल डायर, भागीरथ सैनी, जगदीश मेघवाल व मकेश औझा सहित कई लोगा मौजूद थे। कलक्टर से मिलने गए भाजपाइयों ने सभापति पायल सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शहर के बिगड़े हालात को लेकर गंभीर नहीं हैं, बरसाती पानी के जमा होने के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
जिस पर कलक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि शहर पहली बार नहीं डूबा है, हर साल बारिश होती है और ये समस्या आती है। उन्होंने कहा कि आप चाहते हो कि एक घंटे में बरसाती पानी की निकासी हो ऐसा संभव नहीं है। प्रशासन अपने स्तर पर प्राकृतिक आपदा से निपटने के प्रयास कर रहा है। चारों मोटरें चालू है, पानी निकलने में समय लगेगा।
उपनेता प्रतिपक्ष के फोन पर भी नहीं हुई कार्रवाई
कलक्टर के जवाब को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर हुई प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं ने कलक्टर पर सभापति व सरकार के दबाव में होने का आरोप लगाया। पूूर्व सभापति विजय शर्मा ने कहा कि इतनी कम बारिश से ही शहर के हालात बिगड़ गए, इस मामले को लेकर कलक्टर का दिया जवाब सही नहीं था, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के 6 बार कलक्टर से फोन पर वार्ता करने के बाद भी सुनवाई नहीं होना निंदनीय है। बसंत शर्मा ने कहा कि कईबार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है जनता त्रस्त है। नगरपरिषद भ्रष्टाचार कर रही है। नगर परिषद में आयुक्त नहीं है, कलक्टर कहते हैं हमारे पास संसाधन नहीं है। पेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने कहा कि लोग घरों में 4 फीट पानी में बैठे हैं, नगर परिषद में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कलक्टर कहते हैं कि चार मोटरें चालू हैं, उन्होंने दावा किया कि प्रशासन मौके पर आए और बताएं कि कितनी मोटरें चालू हैं। अगर समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रभा धंधावत ने भी अपनी बात रखी।
सभापति ने मंगवा ली सामुदायिक भवन की चाबी
शहर के वार्ड 49 में करीब 3 साल पहले विधायक कोटे से करीब 68 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन की चाबी सभापति द्वारा मंगवाए जाने को लेकर भाजपा पार्षद सुवटी देवी के पुत्र हरिराम ने कलक्टर को कहा कि करीब ढाई माह पहले सभापति पायल सैनी ने सामुदायिक भवन की चाबी मंगवा ली, जिसके चलते वहां लगाए गए ढाई सौ पौधे खत्म होने की कगार पर हैं। वहीं भवन भी रख रखाव के अभाव में जर्जर हो रहा है। इसे लेकर प्रेसवार्ता में विजय शर्मा ने कहा कि जब सामुदायिक भवन की सार संभाल को लेकर शहर में कमेटियां गठित की हुई हैं, सभापति को अधिकार नहीं है कि वे आमजन की सुविधा के लिए सरकारी राशि से बनें भवनों को अपने निजी उपयोग के लिए बंद कर दें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |