Gold Silver

कार से 52 हजार की शराब जब्त, आरोपी फरार

चूरू. आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को बूंटीया रोड पर कार्यवाही करते हुए एक कार से करीब 52 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि बूंटीया रोड़ पर कार से शराब की तस्करी की जा रही है।इस पर टीम के सदस्यों ने बूंटीया रोड पर आ रही कार को रुकने का इशारा किया तो चालक रफ्तार तेज कर भागने लगा। टीम के द्वारा पीछा करने पर आरोपी बूंटीया रोड पर सांसी बस्ती के कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। कार की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब के कर्टन भरे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
मुजफ्फरनगर की महापंचायत में भाग लेंगे जिले के किसान
सरदारशहर. देश मे चल रहे किसान आंदोलन को ओर मजबूत करने के लिये सयुंक्त किसान मोर्चे ने 5 सितंबर को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे। किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिये तीन काले कानून लेकर आई है। किसान महापंचायत में 10 लाख किसान और नोजवान भाग लेंगे। शुक्रवार को किसान मजदूर भवन से किसान रवाना होंगे।

Join Whatsapp 26