करवाचौथ पर पत्नी के सपने रहे अधुरे, पढ़े पूरी खबर

करवाचौथ पर पत्नी के सपने रहे अधुरे, पढ़े पूरी खबर

अनूपगढ़। तहसील क्षेत्र के गांव बांडा कलोनी के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिरने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार (24) पुत्र दलीप कुमार निवासी 4 केएएस बाजार से सामान लेकर अपने गांव जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांडा कलोनी के पास मृतक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और निर्माणाधीन पुली में जा टकराया, जिससे वह चोटिल होकर गिर गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोग एकत्रित होने लगे।

पहचान राजेंद्र कुमार के रुप में हुई
हादसे के कुछ देर बाद 3 केएएम निवासी पवन कुमार पुत्र नारायणा राम घटना स्थल पर पहुंचे तो उसने घायल व्यक्ति की पहचान राजेंद्र कुमार के रुप में की। पवन कुमार तुरंत घायल राजेंद्र कुमार को निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करवा चौथ का सामान खरीद कर लौट रहा था वन कुमार ने बताया कि मृतक उसके घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर रहता है। उन्होने बताया कि राजेंद्र कुमार बाजार से करवा चौथ व्रत के लिए सामान खरीद कर घर जा रहा था। पवन कुमार ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुचं कर कार्रवाई आरम्भ कर शव को मोर्चरी में रखवाया है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |