
बीमारी के बावजूद नहीं रुकी गहलोत की रफ्तार!






जयपुर: एंजियोप्लास्टी और दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के कारण डॉक्टर्स ने भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में राजकाज की रफ्तार कम नहीं हुई है. CM गहलोत जरूरी फाइलों का लगातार निस्तारण कर रहे हैं. एंजियोप्लास्टी कराने के बाद सीएम गहलोत अपने घर तो लौट आए है, लेकिन डॉ सुधीर भंडारी व विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गहलोत को अभी दफ्तर में बैठने से मना किया है. ऐसे में गहलोत अपने कमरे से जरूरी फाइलों को निपटा रहे हैं.
तीसरी लहर व बिजली संकट को लेकर सीएम गहलोत गंभीर:
दरअसल बारिश की कमी, कोरोना की संभावित तीसरी लहर व बिजली संकट को लेकर सीएम गहलोत गंभीर है. मुख्यमंत्री चाहते हैं वीसी के माध्यम से अधिकारियों से मीटिंग की जाए, लेकिन चिकित्सीय सलाह के कारण यह संभव नहीं है. ऐसे में सीएम गहलोत फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. सीएम गहलोत ने फोन पर ही ऊर्जा व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से बात की. वहीं किसानों के मामले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व लालचंद कटारिया को विशेष निर्देश दिए। सत्ता, संगठन व विधानसभा सत्र को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा से भी सीएम चर्चा कर चुके हैं.


