अब 9वीं 12वीं के एडमिशन की अंतिम तारीख 15 सितम्बर तक बढ़ी

अब 9वीं 12वीं के एडमिशन की अंतिम तारीख 15 सितम्बर तक बढ़ी

बीकानेर। राज्य के सैकंडरी व सीनियर सैकंडरी स्कूल में एडमिशन के लिए लास्ट डेट्स में एक बार फिर बढ़ोतरी की जा रही है। राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को 15 सितम्बर तक एडमिशन दिया जा सकता है, पहले इस एडमिशन की लास्ट डेट 31 अगस्त तक थी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं व बारहवीं कक्षा की मार्कशीट अब तक सभी स्टूडेंट्स के पास नहीं पहुंचने के कारण ग्यारहवीं व बारहवीं में एडमिशन नहीं हो पा रहे। ऐसे में राज्यभर से स्कूल एडमिशन की डेट बढऩे मांग आ रही थी। अब शिक्षा विभाग ने डेट्स को 15 सितम्बर तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेज दिए हैं। जिस पर सहमति मिलने के साथ ही आदेश जारी किया जाएगा। वहीं कक्षा एक से आठ तक पूरे साल एडमिशन रहेगा। इस बारे में पहले ही आदेश जारी हो चुके हैं।
बोर्ड से नहीं मिली मार्कशीट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का रिजल्ट घोषित होने के इतने दिन बाद भी मार्कशीट स्कूल्स में नहीं पहुंची है। मार्कशीट नहीं आने से एक तरफ जहां 11वीं व बारहवीं में एडमिशन अटके हुए हैं, वहीं कॉलेज में एडमिशन को लेकर भी दिक्कत हो रही है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने भी एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाकर 7 सितम्बर कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |