देवीसिंह भाटी ने आइएएस अफसर को जड़ा ऐसा थप्पड़, जिसकी गूंज देशभर में गूंजी, अब फिर आए सुर्खियों में

देवीसिंह भाटी ने आइएएस अफसर को जड़ा ऐसा थप्पड़, जिसकी गूंज देशभर में गूंजी, अब फिर आए सुर्खियों में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कमरे में बुलाकर अफसर को थप्पड़ मारना, ऐसा दृश्य आपको दक्षिण की मसाला फिल्मों में देखने को मिल जाता है लेकिन राजस्थान के सचिवालय में करीबन 22 साल पहले ऐसा ही हुआ। जब तत्कालीन सिंचाई मंत्री ने आईएएस अफसर को बुलाकर ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने पर मारपीट की। मंत्री थे तत्कालीन सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी और सचिव थे आइएएस अफसर पीके देब। जिस पर अशोक नगर थाने में 6 दिसम्बर 1997 में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद जांच सीआइडी सीबी को सौंपी गई। अब मामले में जांच पूरी होने के बाद तत्कालीन मंत्री भाटी के खिलाफ एसीजे एमएम 11 अनिता मीणा की कोर्ट में चालान पेश किया गया है। कोर्ट ने संज्ञान लेकर भाटभ् को 21 अक्टूबर को तलब किया है।

भाटी फिर आए सुर्खियों में
दबंग नेता देवीसिंह भाटी एक मात्र ऐसा नेता है जो अक्सर सुर्खियों में रहते है। आज दिनभर सोशल मीडिया पर देवीसिंह भाटी छाए रहे है। सोशल यूजर्स देवीसिंह भाटी की प्रशंसा करते नजर आए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |