
पीसीसी चीफ डोटासरा एक को नोहर-भादरा में






पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को नोहर और भादरा इलाके में आयोजनों में शामिल होंगे। वे 31 अगस्त को जयपुर से सीकर आएंगे तथा रात को वहां ठहरने के बाद एक सितम्बर सुबह सवा आठ बजे सीकर से रवाना होकर सुबह ग्यारह बजे भादरा के डूंगराना में महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन करेंगे। वे डूंगराना के सरकारी स्कूल और उपतहसील का भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर एक बजे नोहर में नए बने गर्ल्स कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। नोहर में भी महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा। वे नोहर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
विधायक ने लिया जायजा
डोटासरा के दौरे के मद्देनजर सोमवार को विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। विधायक चाचाण ने अधिकारियों के साथ डोटासरा की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण के संबंध में व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया।


