Gold Silver

बीकानेर/ परीक्षार्थी असमंजस में, परीक्षाओं की तिथियां टकराई, एक लाख से ज्यादा किया जा चुका रिट्वीट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में है। यह इसलिए कि प्रदेश में 13 से 15 सितबंर के मध्य आपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली एसआई भर्ती के साथ जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर, कोटा युनिवर्सिटी व राजस्थान युनिवर्सिटी के कई परीक्षाओं की तिथियां टकरा गईं है। इसे लेकर ही प्रदेश में छात्रों में ट्विटर पर एक हैशटेग चलाकर एसआई भर्ती परीक्षा को आगे करवाने की मांग रखी है। इस हैशटेग को पिछले कुछ घंटों में एक लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।
इसी बीच प्रदेश में कई विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की तिथियां टकराने से परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बन गयी है। छात्रों की मांग है की आयोग द्वारा होने वाली एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी जाये। जिसके चलते छात्रों को दोनों में किसी भी एक परीक्षा को छोडऩे तक की नौबत आ गई है जिससे इनका एक साल तक बर्बाद हो सकता है।

Join Whatsapp 26