Gold Silver

बीकानेर सहित प्रदेशभर में कल से खुलेंगे स्कूल, एसओपी की पालना नहीं तो दर्ज होगा मुकदमा!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लंबे अंतराल के बाद बुधवार से प्रदेश में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सख्त एसओपी की पालना के साथ स्कूलो को खोलने के निर्देश दिए है, एसओपी की पालना नही करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की बात भी दोहराई गई है। इन सब के बावजूद अभिभावक स्कूलो को खोलने के विरोध में है, संयुक्त अभिभावक संघ ने दावा किया है कि प्रदेश का 75 प्रतिशत से अधिक अभिभावक कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते बच्चो को स्कूल भेजना नही चाहते है, बकायदा संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार से पुनर्: विचार करने का निवेदन किया था किंतु अभिभावकों की मांगो को नजरअंदाज कर दिया। अब संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा है कि बुधवार से खुल रहे स्कूलो में अगर एसओपी की पालना निर्धारित नही होती है तो स्कूल, स्कूल संचालकों पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26