
बीकानेर / मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठन स्थित दुर्गा मन्दिर में हुई चोरी के मामले में आज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस की जांच में शक के दायरे में होने के कारण आरोपी सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकारा व आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी चांदी का छत्र भी बरामद किया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ एक दिन का रिमांड स्वीकृत करवाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी सुरेन्द्र कुमार नशे का आदी बताया जा रहा है।


