
बैक अधिकारियों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप





बीकानेर। धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार न्याया दिलाने की गुहार लगाई गई। इस मामले में पीडि़त जेएनवीसी निवासी सरजु नारायण व्यास ने पुलिस अधीक्षक ज्ञापन देकर बताया कि उसने प्लस मोबाइल फोन की डीलरशीप के लिए एक प्लस टैक्नौलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कनार्टक बैंगलौर में एंजेसी के लिएउ ऑनलाइन आवेदन किया। कंपनी द्वारा बताया गये खाता संख्या में समय समय पर 13 लाख 13 हजार 561 रुपये जमा करवा दिए। कंपनी से माल भेजने का कहने पर उन्होंने पैसा जमा होने से मना कर दिया। आरोपियों ने संबंंधित बैक खाते का पता किया लेकिन बैक अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। इस तरह से लगता है बैक के अधिकारी व कंपनी ने मिलकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



