कार में सवार कांग्रेस विधायक के पुत्र दर्दनाक मौत

कार में सवार कांग्रेस विधायक के पुत्र दर्दनाक मौत

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु के कोरामंगला एरिया (Koramangala) में एक सड़क हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। आदुगोडी पुलिस स्टेशन की ओर से दुर्घटना की जानकारी दी गई है ।बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के कोरामंगला एरिया (Koramangala) में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। आदुगोडी पुलिस स्टेशन की ओर से बताया गया कि दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में तमिलनाडु (Tamilnadu) के होसुर जिले (Hosur District) के द्रमुक (DMK) विधायक प्रकाश वाइ (Prakash Y) के पुत्र व उनकी पत्नी बिंदु भी हैं। अन्य पीड़ितों की पहचान इशिता, धनुष, अक्षय, गोयल और रोहित के तौर पर की गई। इन सभी की उम्र 20-30 साल के आस-पास है और ये सभी शहर के पीजी में रह रहे थे।बिना सीट बेल्ट के कर रहे थे सफर पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त आडी कार (Audi Car) की आगे वाली सीट पर तीन लोग बैठे थे वहीं पिछले सीट पर चार लोग थे। पुलिस ने बताया कि किसी भी यात्री ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। 6 की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने बेंगलुरु स्थित संत जान्स अस्पताल (St. Johns Hospital) में दम तोड़ दिया। आडुगोडी पुलिस (Adugodi Police) ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |