Gold Silver

अब ये क्या हो रहा बीकानेर में … महापौर के वार्ड में निगम को लग रहा है लाखों रुपए का चूना, आखिर किसकी मिलीभगत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम को इन दिनों जिम्मेदार अधिकारी चूना लगाने में लगे है। महापौर के वार्ड में नगर निगम को लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी सब जानते हुए भी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे है। दरअसल मामला यह है वार्ड नंबर 14 की आरसीपी कॉलोनी जो कि अंधेरे में डूबी हुई है वहीं, पूर्व पार्षद के घर के अंदर एक ही खंभे पर तीन-तीन लाईटें लगी है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने एईएन अनिल और जेईएन झंवर दोनों को शिकायत की। हैरान करने वाली बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी इन दोनों जिम्मेदार अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कोई जांच करवाई और ना ही कोई कार्यवाही की। इससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं इनकी मिलीभगत होगी। इनकी कार्यशैली को लेकर दोनों अधिकारी संदेह के घेरे में है। अब देखने वाला विषय यह है कि महापौर इस मसले पर क्या कार्यवाही करती है ?

https://www.youtube.com/watch?v=XPz9G8qN-Pg

Join Whatsapp 26