Gold Silver

देरी से होगा कोरोना का तीसरा हमला, बीकानेर में एक एक्टिव केस, सावधान रहने की जरूरत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर के बीकानेर इलाके में सितम्बर और अक्टूबर तक आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब हो सकता है यह संकट इलाके में अपेक्षाकृत देरी से आए या इसका असर काफी कम रहे । मेडिकल एक्सपर्ट अब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तो जता रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि अब तक के हालात में इसमें कुछ देरी हो सकती है। सोमवार को भी एक कोरोना पॉजीटिव केस मिला। जिले में अब 6 एक्टिव केस है। लगातार कोरोना केसों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।
सीएमएचओ बताते हैं कि दूसरी और तीसरी लहर के बीच रोगियों की संख्या कम रहने के दौरान विभाग ने व्यवस्थाएं मजबूत करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि हमने पीएचसी और सीएचसी स्तर पर कोरोना के मामले हैंडल करने के लिए व्यवस्थाएं की हैं। लोग सावधान रहे तो हो सकता है तीसरी लहर काफी देर से आए। इसके लिए लोगों की सावधानी जरूरी है। वे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें तो कोरोना से लड़ा जा सकता है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 30-08-2021

पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 6
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंटै कि अभी मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। इलाके में अभी ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आता जो कि मानसून को आमंत्रित करे।

Join Whatsapp 26