ससुराल वालों को बेहोश कर भागी थी लुटेरी दुल्हन, गिरोह के सदस्य ने खोली पोल

ससुराल वालों को बेहोश कर भागी थी लुटेरी दुल्हन, गिरोह के सदस्य ने खोली पोल

चित्तौड़गढ़ में फर्जी शादी कर रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गैंग का मुखिया शाबिर अब भी फरार चल रहा है। मामला सामने आने के बाद पीड़ित पति सामने आया और पुलिस को सबूत के तौर पर शादी के फोटो और वीडियो सौंपे। पूरी कहानी बताई। इससे पहले गैंग की ही सदस्य सपना को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई तो उसने सारा राज उगल दिया। ठगी करने के लिए होने वाली प्लानिंग से लेकर उसकी रिकॉर्डिंग तक पुलिस को सौंप दिए।

पहली बार सामने आए MP के रहने वाले जयराम मालवीय ने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए लड़की तलाश कर रहा था। इस दौरान 4 जुलाई को परिवार के पास नेहा उर्फ लाडो कुमावत के नाम से प्रस्ताव आया। इस गिरोह की अन्य सदस्य सीमा शेख, सपना कटिंग और शाबिर चाचा लड़की के रिश्तेदार बनकर शादी की बात करने आए थे। वह खुद लाडो से मिला और मिलने के बाद शादी के लिए मंजूरी दे दी। 9 जुलाई को दोनों की शादी हो गई। जयराम ने बताया कि शादी के समय एक लाख 10 हजार रुपए आरोपियों को और 5 हजार रुपए वकील को दिए। अब पुलिस तीनों महिलाओं का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

भागने के लिए चाय में नींद की गोली मिलाई
जयराम ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। 16 जुलाई को एक बारात को लेकर उज्जैन जाना था। उस दिन नेहा सुबह ही तैयार हो गई, जबकि वह इतनी जल्दी तैयार नहीं होती थी। शाम को घर वालों का फोन आया कि नेहा ने दोपहर 2:30 बजे की चाय 12:30 बजे ही बना दी। चाय में नींद की गोली मिला दी, जिससे घरवाले बेहोश हो गए। इसका फायदा उठाकर नेहा भाग निकली। इस दौरान जयराम के घर में सिर्फ उसकी बहन और नानाजी ही थे, जबकि अन्य लोग खेती करने गए थे। जयराम ने पता किया तो वह उज्जैन के पास एक जैसल टैंक गांव में बस से पहुंची थी। बस से जयराम उसको पकड़ कर वापस घर लाया था। जयराम ने बताया कि इसकी खबर सीमा को दी गई। इसके बाद सीमा, सपना और शाबिर तीनों उनके यहां आए। यहां नेहा को डांटने का नाटक किया। इसके अगले दिन नेहा भाग गई थी।

खुलासा हुआ तो गिरोह के सदस्य ने खोली पोल
मामला जब सामने आया तो पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्य सपना और सीमा को पूछताछ के लिए थाने लाई। यहां सपना ने अपने आपको बचाने के लिए पूरी गैंग की प्लानिंग का खुलासा कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि जिस दिन नेहा उर्फ लाडो को समझाने गए थे, उसी समय कान में यह कहकर आए थे कि सुबह भागना। उसने इसकी रिकॉर्डिंग तक पुलिस को सौंप दी। इसके अलावा शादी से पहले और बाद तक जो भी प्लानिंग की थी, उसके भी सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |