Gold Silver

बीकानेर/ नोखा पुलिस लापरवाह, हत्या की आशंका के बाद भी ढूंढ नहीं सकी, आज मिला युवक का शव

पांच दिन पहले कहा- पुत्रवधु मार सकती है मेरे बेटे को, आज मिली लाश, नोखा पुलिस की भमिका संदिग्ध
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांच दिन पहले एक पिता ने नोखा पुलिस थाने में कहा कि मेरे बेटा लापता है, पुत्रवधु मार सकती है। ऐसी आशंका जताने के बाद भी नोखा पुलिस ने कोई खोजबीन नहीं की सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर करके जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली। आज दोपहर बाद उसका शव चरकड़ा गांव की रोही में पड़ा मिला। सड़े गले शव से स्पष्ट है कि उसे पांच दिन पहले ही मार कर फैंक दिया गया था। सोमवार की शाम एक चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि ये शव उसी युवक का है जिसका पिता पांच दिन से पुलिस थाने में चक्कर काट रहा है।

पुत्रवधु ने दी थी हत्या की धमकी
दरअसल, साधुना गांव के भंवरलाल जाट ने पुलिस को 26 जुलाई को एक पत्र देकर अपने मृतक पुत्र की पत्नी अनीता जाट पर आरोप लगाया था कि वो उसके छोटे बेटे अर्जुन को मार सकती है। भंवरलाल के मुताबिक उसके पास 26 जुलाई को ही अनीता के मोबाइल से फोन आया था कि उसके बड़े बेटे को मारने के बाद आज वो छोटे बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या करवा देगी। इस पर भंवरलाल ने उसे समझा बुझाकर फोन काट दिया लेकिन शाम को उसका बेटा काम से नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। वो जहां काम करता था, वहां भी नहीं पहुंचा था। शाम को ही भंवरलाल ने नोखा पुलिस को सूचना कर दी कि उसकी पुत्रवधु ने उसे फोन करके धमकी दी है और बेटा भी नहीं मिला है।
बता दें कि अर्जुन का शव मिलने के बाद तो पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन उससे पहले काफी लापरवाही बरती गई। शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। इसके अलावा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया ताकि आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके।

Join Whatsapp 26