बीकानेर में अभी अभी : पेट्रोल पम्प के समाने एक सुने खेत मे दबाया मिला शव, हत्या की आशंका, मौके पर पुलिस

बीकानेर में अभी अभी : पेट्रोल पम्प के समाने एक सुने खेत मे दबाया मिला शव, हत्या की आशंका, मौके पर पुलिस

CO नेमसिंह चौहान, CI ईश्वर प्रसाद की टीम मौके पर,

FSL टीम डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुँची,

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में नागौर रोड़ पर शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार नोखा मे भट्टड़ पेट्रोल पंप के सामने खेत में यह शव मिला है। शव धोरों में दबा हुआ मिला है। घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को धोरों में दबाया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है और जांच में जुटी है।

 

पुत्रवधु ने दी थी हत्या की धमकी

दरअसल, साधुना गांव के भंवरलाल जाट ने पुलिस को 26 जुलाई को एक पत्र देकर अपने मृतक पुत्र की पत्नी अनीता जाट पर आरोप लगाया था कि वो उसके छोटे बेटे अर्जुन को मार सकती है। भंवरलाल के मुताबिक उसके पास 26 जुलाई को ही अनीता के मोबाइल से फोन आया था कि उसके बड़े बेटे को मारने के बाद आज वो छोटे बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या करवा देगी। इस पर भंवरलाल ने उसे समझा बुझाकर फोन काट दिया लेकिन शाम को उसका बेटा काम से नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। वो जहां काम करता था, वहां भी नहीं पहुंचा था। शाम को ही भंवरलाल ने नोखा पुलिस को सूचना कर दी कि उसकी पुत्रवधु ने उसे फोन करके धमकी दी है और बेटा भी नहीं मिला है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |