लूणकरणसर में विद्युत तंत्र सुदृढ़ करने की कवायद पर ऊर्जा मंत्री से मिले बेनीवाल

लूणकरणसर में विद्युत तंत्र सुदृढ़ करने की कवायद पर ऊर्जा मंत्री से मिले बेनीवाल

बीकानेर। जिले लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में बिजली तंत्र को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीणों की तकलीफों को दूर करने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। इसे लेकर पूर्व गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से जयपुर में मुलाकात की और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में निर्बाध बिजली सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के समक्ष लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के शेखसर गांव में 132 जीएसएस 20/25 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखते हुए ऊर्जा मंत्री को बताया कि इससे शेखसर, खोडाला, सुंई, ढाणी पांडूसर, करणीसर, कर्पूरीसर तथा शेरपुरा क्षेत्र के किसानों के कृषि कनेक्शनों पर लोड संबंधी समस्या का समाधान होगा। वहीं बेनीवाल ने गांव बम्बलू, लाडेरां, रूणिया बड़ाबास, शेरेरां (द्वितीय), रोझां तथा धीरदान गांव में नया 33 केवी सब स्टेशन स्वीकृत करवाने की मांग रखी है। बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से चर्चा के दौरान 132 केवी जीएसएस पल्लू से 33 केवी जीएसएस जैतपूर तक 11 किलोमीटर स्वीकृत लाइन कार्य तथा चकजोड़ से स्वीकृत 33 केवी जीएसएस कार्य को जल्द पूर्ण करवाने की मांग रखी। इसके साथ-साथ उन्होंने नए कृषि कनेक्शनों के लिए विद्युत पोल व अन्य सामान की हो रही कमी को दूर करते हुए इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग भी रखी। उक्त कार्य के लिए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला से विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए जाने की बात भी कही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |