ओबीसी मोर्चा के स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

ओबीसी मोर्चा के स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर। कुम्हारों की गवाड़ बीकानेर में रामलाल मूलाराम भोभरिया के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर ओबीसी मोर्चा का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित कियाजिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकम चंद कांटा भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राजाराम सिगड़ और श्रीकुम्हार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेश्वर और हाल ही में नियुक्त ओबीसी मोर्चा देहात मंत्री महेंद्र और महावीर जालप, झुंझार तेजाजी सेवा समिति केउपाध्यक्ष मदन मौजूद रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष और हाल ही में नियुक्त मंत्री महोदय का साफा और शॉल ओढ़ाकरस्वागत किया गया श्री कुम्हार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेसर ने बताया कि हम सभी ओबीसी की जातियों को संगठित रहने की आवश्यकता है औरसमय-समय पर इस प्रकार के ओबीसी कार्यक्रम आयोजित रहने चाहिए इस कार्यक्रम में मूलचंद भोभरिया, गिरधारी गुरीया, भंवरलाल लिंबा गणेश गेदर, भंवरलाल लिंबा मास्टर, दिनेश भोभरिया, स्वरूप भोभरिया, भंवरलाल नोखवाल, भंवरलाल भोभरिया, कालूराम, करणीदान भोभरिया, पूसाराम, आदि मौजूद रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |