
लावारिस शिशु बालिकों को देखने पहुचे बाल कल्याण समिति सदस्य






बीकानेर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह के निर्देश पर बाल कल्याण समित सदस्य एड. जुगल किशोर व्यास व श्रीमती सरोज जैन ने रविवार को पीबीएम शिशु रोग विभाग के नर्सरी में शनिवार को पीबीएम क्वार्टर के पीछे मिली शिशु बालिका को देखने पहुंचे।
व्यास ने बताया कि समिति द्वारा उपस्थित डॉ. भैंरू व अन्य स्टाफ से शिशु बालिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और जिस पर उन्होंने शिशु बालिका के स्वस्थ्य होने की जानकारी दीं । उपस्थित डॉ. और स्टाफ ने बताया कि बालिका शिशु फीडिंग के अभाव में भार कम है, बाकी स्वस्थ है। समिति द्वारा हनुमानगढ़ की शिशु बालिका के बारे में भी जानकारी ली गई। वह भी स्वस्थ पाई गई।
समिति ने उपस्थित डॉ. व स्टाफ देखरेख व सरक्षण के बच्चों की व्यवस्था के बारे में पूछा तो उन्हेांने देखभाल व संरक्षण बालकों के लिए पिछले कई दिनों से ‘डायपर’ की व्यवस्था नहीं होने की बात कहने पर समिति के सदस्यों ने मौके पर ही नर्सरी में डॉ. व स्टाफ को बालकों के लिए दो-तीन दिनों की व्यवस्था के लिए ‘डायपर’ उपलब्ध करवाएं तथा समिति सदस्य एड. जुगल किशोर व्यास द्वारा अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही को भी देखभाल व संरक्षण के बच्चो की व्यवस्था करने के लिए दूरभाष पर बात की तथा नर्सरी में उपस्थित डॉ. व स्टाफ को भी कोरेाना की तीसरी लहर के लिए बच्चों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा समिति सदस्य व्यास द्वारा पुलिस बाल कल्याण अधिकारी को भी मोबाइल पर रिपोर्ट के बारे में पूछा व प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करने की बात कही व बाल कल्याण समिति को सूचना देने के लिए कहा जिससे शिशु का उचित पुनर्वास किया जा सके।


