
जयपुर/ कोर्ट में बयान नहीं बदलने पर युवती से दोबारा रेप






जयपुर में 21 साल की दुष्कर्म पीड़ित को आरोपी ने कोर्ट में बयान बदलने की धमकी दी और दोबारा रेप किया। पीड़ित रींगस (सीकर) में आरोपी के खिलाफ किए गए केस की तारीख पर आई थी। कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपी पीछा करते हुए घर पहुंच गया। पहले तो उसे धमकी दी, फिर सबक सिखाने के लिए उसके साथ दुष्कर्म किया। खोनागोरियान थाने में युवती ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सवाई माधोपुर में रहने वाली 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि रींगस के रहने वाला सुरेश कुमार से उसकी एक साल पहले पहचान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। वे दोनों मोबाइल पर बातें करने लग गए थे। एक दिन सुरेश ने उसे होटल में बुलाया और रेप किया। दुष्कर्म की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी। रींगस कोर्ट में इसी मामले की तारीख थी।
सवाई माधोपुर से वह कोर्ट में बयान देने के लिए एक दिन पहले जयपुर आई थी। वह भाई के पास ही रुकी थी। अगले दिन शुक्रवार को रींगस कोर्ट पहुंची। वहां पर 4-5 युवकों को लेकर सुरेश खड़ा हुआ मिला। वे कोर्ट से निकले तो सुरेश उसका पीछा करने लग गया। पीछा करते हुए जयपुर आ पहुंचा। वह जानकार के साथ घर आ गई। घर पहुंचने के बाद भाई चले गए। तब सुरेश मौका देखकर घर में आ गया। उसे बयान बदलने के लिए धमकी दी। उसने मना किया तो मारपीट करने लगा। विरोध करने पर दुष्कर्म किया।
गले से चेन व 54 हजार ले गया
सुरेश ने उसे धमकी दी कि वह कोर्ट में बयान बदल दें। उसे मारने की धमकी दी। इसके बाद सुरेश ने उसके गले से चेन खींच ली। उसके पर्स में रखे 54 हजार रुपए निकाल लिए। उसे धमकी देकर गया कि ये बात किसी को बताई तो दोबारा आकर जान से मार देगा। वह काफी डर गई थी। कुछ देर के बाद भाई वहां पर आए। तभी चारों बदमाश वहां से भाग गए। वे जाते हुए गेट को भी तोड़ गए। उसने भाई को पूरी बात बताई। तब उन्होंने खोनागोरियान थाने पहुंच कर सुरेश के खिलाफ रेप व मारपीट कर रुपए ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया।


