
बीकानेर से खबर- आपस में भिड़े परिवार के लोग, परस्पर मुकदमें दर्ज







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन विवाद को लेकर आपस में परिवार के लोग भिड़ गए। इस आशय को लेकर दोनो पक्षों की ओर से नोखा पुलिस थाने में परस्पर मुकदमें दर्ज करवाएं गए है। यह घटना नोखा गांव की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से पुष्पा कंवर,टीनू कंवर,पप्पूसिंह,बसंती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया की ओर से आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके घर में प्रवेश कर उसके भाई के साथ चाकू,लाठी और सरियों से मारपीट की और चोटें पहुंचायी। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके गले से सोने की कंठी तोड़कर ले गए। वहीं दूसरे पक्ष की ओर परिवादिया ने कानसिंह,रामसिंह,ओमसिंह,प्रेमसिंह,संतोष कंवर,संतोष कंवर की माता,मघङ्क्षसह, मोहनसिंह, अणदूसिंह, उगमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियो ने उसके परिजनों के साथ लाठियों,सरियों से मारपीट की और गले,कानो में पहने सोने के जेवर तोड़कर ले गए। पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार क्रॉस मुकदमें दर्ज कर लिए है। जिसकी जांच एएसआई राजूराम को सौंपी गयी है।


