एक बार रिचार्ज कराने पर 2 साल चलेगा यह जियो प्लान

एक बार रिचार्ज कराने पर 2 साल चलेगा यह जियो प्लान

नई दिल्ली रिलायंस जियो ने फरवरी में अपना नया जियो फोन पेश किया था। इसमें नया डिजाइन और कुछ नए फीचर्स दिए गए थे। कंपनी नया जियोफोन खरीदने वालों के लिए कुछ स्पेशल ऑफर्स दे रही है। इस ऑफर के तहत आपको तीन अलग-अलग तरह के प्लान खरीदने होंगे, जिसके साथ जियो का फीचर फोन JioPhone मुफ्त में मिल जाएगा। इन प्लान्स की कीमत 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये है। खास बात है कि 1999 रुपये वाले प्लान में जियोफोन के साथ आपको 2 साल की वैलिडिटी वाला प्लान दिया जाएगा।

1,999 रुपये वाला जियोफोन प्लान
1999 रुपये वाले प्लान के साथ आपको एक JioPhone और 2 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा प्लान मिलेगा। यानी एक बार फोन लेने के बाद आपको 2 साल तक रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और 2 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा। एक बार डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

1,499 रुपये वाला जियोफोन प्लान

अगर आपको 1,999 रुपये का प्लान महंगा लग रहा है तो आप 1,499 रुपये के प्लान पर भी जा सकते हैं। हालांकि यह प्लान सिर्फ एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी एक बार फोन लेने के बाद आपको 1 साल तक रिचार्ज नहीं कराना होगा। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और हर महीने 2 जीबी डेटा मिलेगा। एक बार डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

कंपनी 749 रुपये का एक और प्लान ऑफर कर रही है, जिसके साथ जियोफोन मुफ्त मिलेगा। हालांकि यह प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए है, जो पहले से जियोफोन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। सुविधाओं में यह प्लान 1499 रुपये जैसा ही है। इसमें भी एक साल के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और हर महीने 2 जीबी डेटा मिलेगा। एक बार डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |